‘WAR -2’ की इटली में चल रही शूटिंग, ऋतिक और कियारा…

News Update
2 Min Read

Hrithik Roshan Upcoming Film ‘War 2’: ऋतिक रोशन (Hrithik roshan) आगामी फिल्म War 2 सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। फिलहाल ऋतिक इटली में फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं।

हाल ही में सेट पर ऋतिक की कुछ तस्वीरें वायरल हुई। इसमें वह एक्शन सीन शूट करते नजर आ रहे हैं। अब ऋतिक और कियारा आडवाणी का वीडियो भी वायरल हो रहा है। दोनों एक रोमांटिक गाने की शूटिंग करते नजर आ रहे हैं।

‘वॉर 2’ (War 2) में ऋतिक रोशन-कियारा अडवाणी (Hrithik Roshan-Kiara Advani) की फ्रेश जोड़ी नजर आएगी। वीडियो में दोनों इटली की सड़कों पर कैज़ुअल अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं।

'WAR -2' की इटली में चल रही शूटिंग, ऋतिक और कियारा...- Shooting of 'WAR-2' going on in Italy, Hrithik and Kiara...

वॉर-2′ अगले साल 15 अगस्त को रिलीज होगी

पिंक मिनी ड्रेस में कियारा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वह दौड़ते हुए ऋतिक को गले लगाती नजर आ रही हैं। दोनों हाथ में हाथ डालकर चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह एक Romantic Song शूट है। दोनों का वीडियो वायरल हो रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

'WAR -2' की इटली में चल रही शूटिंग, ऋतिक और कियारा...- Shooting of 'WAR-2' going on in Italy, Hrithik and Kiara...

फिल्म में संगीत प्रीतम का है। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। इसमें साउथ सुपरस्टार जूनियर NTR खलनायक की भूमिका में हैं। सभी Crew अगले महीने भारत लौटेंगे। ‘वॉर-2’ अगले साल 15 अगस्त को रिलीज होगी।

Share This Article