रांची के बेड़ो में दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र के देवी मंडप स्थित वीर कंप्यूटर दुकान में बुधवार की सुबह अचानक आग लग गयी।

अगलगी में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। दुकान पर रखें लैपटॉप, प्रिंटर,कंप्यूटर, मोबाइल समेत अन्य सामान जलकर राख हो गये।

दुकान में अगलगी की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना दुकान के संचालक संचालक गौतम कुमार को दी।

दुकान में लगी आग को बुझाने को लेकर काफी प्रयास किया गया।

लेकिन पुलिस प्रशासन और दुकान के संचालक सहित अन्य स्थानीय लोगों की ओर से कड़ी मशक्कत करने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

- Advertisement -
sikkim-ad

थाना प्रभारी ने फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम सूचना मिलते ही अविलंब मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

अगलगी की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

संचालक गौतम कुमार ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह शाम में दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे।

सुबह पुलिस प्रशासन की ओर से मिले सूचना पर वह दुकान पहुंचे तो देखा कि दुकान के अंदर से धुआं निकल रहा है।

दुकान में रखे सभी सामान जलकर राख हो गए।

उन्होंने बताया कि दुकान में आग लगी की घटना से उन्हें लगभग 35 से 40 लाख रुपए का नुकसान हुआ है, जिसमें से 16 लाख रुपए का लोन है और 10 लाख रुपए से अधिक महाजनों के पास उधारी बचा है।

Share This Article