कोडरमा: कोडरमा थाना (Koderma Police Station) अंतर्गत जयनगर रोड (Jaynagar Road) रिया श्रृंगार नामक मनिहारी दुकान में शुक्रवार रात शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) से आग लगने से दुकान का सामान जलकर राख हो गयी।
दुकानदार को पांच लाख का नुकसान हुआ है। स्टोर मालिक वीरू साव (Veeru Saav) ने बताया कि रात में दुकान बंद करके वे अपने घर चले गए थे।
सभी सामान जलकर राख हो गया
वहां अचानक धुआं देने लगा, इसकी सूचना मिलने के बाद पहुंचकर देखा कि शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) से दुकान में आग लग गई है।
इसकी सूचना कोडरमा पुलिस (Koderma Police) और दमकल को देने के बाद दमकल मौके पर पहुंचकर आग बुझाया पर तबतक सभी सामान जलकर राख हो गया था।