रांची सरावगी वस्त्रालय की छत से गिरने से दुकान के स्टाफ की हुई मौत

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: कोतवाली थाना क्षेत्र के अपर बाजार के सोनार पट्टी स्थित सरावगी वस्त्रालय दुकान सह आवास की छत से गिर दुकान में 20 वर्षों से काम करने वाला भरत कुमार(38) की मौत हो गयी।

भरत चतरा जिला के मयुरहंट थाना क्षेत्र के बेला गांव का निवासी था। सूचना मिलने पर चतरा से भरत के घर वाले भी रांची पहुंचे।

इस संबंध में परिजनों के बयान पर काेतवाली थाना में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कराया गया है।

थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि बुधवार को अपर बाजार में नाइट गार्ड का काम करने वाला बहादुर ने सरावगी वस्त्रालय के संचालक को जानकारी दी की उनके दुकान के पास एक व्यक्ति गिरा हुआ है, लगता है उसकी मौत हो गयी है।

संचालक आये और उस गिरे हुए व्यक्ति की पहचान अपने घर में काम करने वाले भरत कुमार की रूप में की। उनलोगों ने कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

कोतवाली पुलिस पहुंची और शव को उठा कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा।

दुकान के संचालक ने पुलिस को बताया कि भरत उनके यहां पिछले 20 वर्षों से काम करता था। वह घरेलू काम के साथ दुकान में भी काम करता था।

वह उन्हीं के साथ रहता था। छत पर उसे कमरा दिया गया था। मंगलवार की रात वह खाना खाकर सोने चला गया था।

ऐसा प्रतीत होता है कि वह नशा में होगा और छत की बाउंड्री के पास आया होगा। नींद और नशा के कारण समझ नहीं पाया होगा और नीचे गिर गया।

Share This Article