शोपियां: जिले के हेफ शिरमल इलाके में सोमवार दोपहर से जारी मुठभेड़ (Encounter) में सेना का एक जवान घायल हो गया है, जबकि सुरक्षाबलों ने एक आतंकी (Terrorist) को भी मार गिराया है।
मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है
सोमवार दोपहर शोपियां के हेफ शिरमल इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर शोपियां जिले की Police ने अन्य सुरक्षाबलों के साथ मिलकर पूरे इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया।
तलाशी अभियान के दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग (Firing) शुरू कर दी। इसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी Firing की।
इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। दोपहर बाद इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी घायल हो गया है। घायल जवान को सैन्य अस्पताल (Military Hospital) पहुंचाया गया है। समाचार लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी है।