50 हजार रुपए उधार लेकर दुकानदार फरार, जाँच में जुटी पुलिस

Digital Desk
1 Min Read

Fraud : कडरू (Kadru) के सुमित्रा अपार्टमेंट (Sumitra Apartment) में रहने वाले अभिषेक कुमार भगत से 50 हजार रुपए कर्ज (Loan) लेकर दुकानदार (Shopkeeper) फरार हो गया।

मामले में अभिषेक ने अरगोड़ा थाना (Argoda Police Station) में दुकानदार कैलाश कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है।

अभिषेक ने पुलिस को बताया कि उनके अपार्टमेंट के समीप कैफे (Cafe) चलाने वाले कैलाश कुमार ने जल्द पैसे लौटाने का आश्वासन देकर उनसे 50 हजार रुपए कर्ज लिया था।

लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद भी उसने पैसा नहीं लौटाया।

जब वह दुकानदार को तलाशने दुकान गया तो वह फरार था। उसका मोबाइल भी स्वीच ऑफ (Switch Off) था और उसने दुकान भी बंद कर दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

जिसके बाद वह सोमवार को थाना पहुंचे और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

Share This Article