दुमका में 10 साल की बच्ची के साथ दुकानदार ने की छेड़खानी, प्राथमिकी दर्ज

Central Desk
1 Min Read

दुमका: चॉकलेट खरीदने दुकान 10 वर्षीय बच्ची के साथ दुकानदार ने छेड़खानी की। आरोपी दुकानदार धनपति मंडल (45) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह घटना काठीकुंड थाना क्षेत्र के तेलिया बाजार में हुई।

बच्ची की मां के बयान पर धनपति मंडल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। तेलियाचक बाजार में स्टेशनरी एवं अन्य खुदरा सामानों के बिक्रेता धनपति मंडल की दुकान है।

रविवार की शाम वह बच्ची चॉकलेट खरीदने दुकान आई थी। आरोप है कि दुकानदार धनपति मंडल ने अकेले देख बच्ची से अभद्र व्यवहार करने लगा। बच्ची को चॉकलेट देने का प्रलोभन देते हुए पकड़ कर घर के अंदर ले जाने लगा।

दुकानदार के हरकतों से परेशान हो कर बच्ची डर से रोने लगी। बच्ची को रोता देख दुकानदार ने कुछ देर बाद चॉकलेट देकर छोड़ दिया।

रोते हुए बच्ची घर पहुंच कर मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी।इसके बाद पुलिस में शिकायत की गई।काठीकुंड पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article