मेदिनीनगर: लेस्लीगंज बाजार (Lesliganj Market) में फास्टफूड दुकानदार छोटू उर्फ ननकू की रविवार रात करीब 12 बजे गोली मार दी गई।
आनन-फानन में घायल दुकानदार को इलाज के लिए MMCH मेदिनीनगर (Medininagar) में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गयी।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही
जानकारी के मुताबिक छोटू उर्फ ननकू लेस्लीगंज बाजार में अपनी दुकान लगाता था।
रविवार रात जब वह दुकान बंद कर वहीं सो रहा था तो इस दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।