पाकुड़ में 9 राशन दुकानों के दुकानदारों को किया निलंबित, कर रहे थे मनमानी

News Aroma Media
1 Min Read

पाकुड़: जिला आपूर्ति पदाधिकारी शिवनारायण यादव ने अनियमितता व मनमानी के आरोप सही पाकर नौ राशन दुकानों के दुकानदारों को निलंबित कर दिया है।

इनमें से एसएचजी के हैं। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने गुरुवार को बताया कि दुकानदारों द्वारा गबन करने की नीयत से ससमय खाद्यान्नों का वितरण नहीं किया जा रहा था।

आए दिन राशन कार्ड धारियों द्वारा उनके खिलाफ शिकायतें दर्ज करायी जाती थीं।

ससमय खाद्यान्न का वितरण न करना न सिर्फ विभागीय निर्देशों व सरकारी आदेश का उल्लंघन किया जा रहा था।

साथ ही जानबूझकर कर लाभुकों को खाद्यान्न से वंचित रख कर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की भी अवहेलना की जा रही थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

जबकि सभी राशन दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि जिस माह का राशन है उसी माह में उसका वितरण करना सुनिश्चित कर रिपोर्ट दें।

उन्होंने बताया कि निलंबित दुकानों से संबद्ध लाभुकों को दूसरे नजदीकी दुकानों से संबद्ध करने का निर्देश एमओ को दे दिया गया है, ताकि लाभुक परेशान न हों।

Share This Article