दुमका में शॉर्ट-सर्किट से जलकर राख हुआ खलिहान, पीड़ित किसान ने लगाई मदद की गुहार

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

दुमका: जिले के मसलिया प्रखंड क्षेत्र के बडाचापुड़िया गांव के सड़क किनारे बिजली के तार के शॉट सर्किट होने से महानंद सोरेन का खलिहान में रखे धान व पुआल जल कर राख हो गया।

पीडित किसान महानंद के अनुसार सपरिवार नववर्ष मनाने घर से एक किलोमीटर सालबहरी जंगल गया हुआ था।

शुक्रवार दाेपहर तीन बजे उनका छोटा बेटा सोहन किस्कू दौडता आया और आगलगी की जानकारी दी।

लोगों के पहुंचे-पहुंचे तब तक लगभग 20 बीघा की धान व पुवाल देखते देखते जल कर जल कर राख हो गया।

पीड़ित किसान के अनुसार धान की कीमत लगभग एक लाख रुपये है, परिवार ने मदद की गुहार लगाई है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article