मेदिनीनगर: नगर निगम क्षेत्र (Medininagar Municipal Area) के शाहपुर (Shahpur) में रविवार की देर शाम नितेश स्टील एवं फर्नीचर दुकान और गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी।
इस अगलगी में करीब 15 लाख रुपये के फर्नीचर जलकर राख हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची अग्निशामक (Fire Extinguisher) दस्ता ने देर रात आग पर काबू पाया।
दुकानदार नीतीश कुमार ने बताया कि जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक सभी सामान जलकर राख हो चुका था।
छोटी पूंजी से व्यवसाय किया था शुरू
कुछ साल पहले ही बड़ी मुश्किल से छोटे पूंजी से व्यवसाय शुरू किया था। व्यवसाय अच्छा चलने के कारण फर्नीचर कारोबारियों ने उधार में काफी सामान दिया था।
शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) से लगी आग के कारण सबकुछ बर्बाद हो गया। रविवार को दुकान बंद था।
देर शाम में दुकान से एकाएक धुआं उठने लगा तब आसपास के लोगों ने उन्हें फोन कर सूचना दी।
जिसके बाद वे तत्काल दुकान पहुंचे पर तबतक आग चारों ओर फैल चुका था।
उन्होंने चैनपुर थाना (Chainpur Police Station) को सूचना देकर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगा।
बाद में अग्निशामक दस्ता पहुंचकर आग पर काबू पाया। चैनपुर के थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि पूरा सामान जल गया है।