झारखंड में शिक्षकों की कमी होगी दूर, CM हेमंत 9 हजार शिक्षकों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

इसके जरिए कस्तूरबा स्कूलों में करीब 400 शिक्षकों की नियुक्ति होगी और मॉडल विद्यालयों में लगभग 2000 शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारी है

News Desk
2 Min Read

रांची: Jharkhand में अब शिक्षकों की कमी (Shortage of Teachers) दूर हो जायेगी। इसके लिए शिक्षा विभाग (Education Department) ने तैयारी शुरू कर दी है।

विभागीय सचिव के रवि कुमार के अनुसार शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। शिक्षकों की नियुक्ति झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) और झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) के माध्यम से होगी।

मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र दिया जायेगा

उन्होंने बताया कि 2016 से चल रहे हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के तहत सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के निर्देशानुसार चयनित शिक्षकों को अगले माह खेलगांव में CM के हाथों नियुक्ति पत्र दिया जायेगा।

इसके तहत करीब नौ हजार शिक्षकों की नियुक्ति राज्य के विभिन्न जिला स्थित हाईस्कूलों में अलग-अलग विषयों में होगी।

झारखंड में शिक्षकों की कमी होगी दूर, CM हेमंत 9 हजार शिक्षकों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र- Shortage of teachers will end in Jharkhand, CM Hemant will hand over appointment letters to 9 thousand teachers

- Advertisement -
sikkim-ad

265 बैकलॉग रिक्तियों को भरा जाएगा

खेलगांव में एक साथ नौ हजार शिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में CM हेमंत सोरेन शिरकत करने वाले हैं। इसके अलावा राज्य सरकार के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे। नियोजन नीति में बदलाव के बाद राज्य में बड़े पैमाने पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गई है।

इसके तहत झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (Jharkhand Staff Selection Commission) के माध्यम से राजकीय 2 स्कूलों में विभिन्न विषयों के शिक्षकों की कमी को देखते हुए 2137 PGT शिक्षकों की सीधी भर्ती और 265 बैकलॉग रिक्तियों को भरा जाएगा।

690 लैब असिस्टेंट राज्य में नियुक्त किए जाएंगे

इसके अलावा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी (Physics, Chemistry and Biology) के लैब असिस्टेंट पदों के लिए भी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके तहत 690 लैब असिस्टेंट राज्य में नियुक्त किए जाएंगे।

मॉडल विद्यालयों में लगभग 2000 शिक्षकों की नियुक्ति की

शिक्षा विभाग ने कस्तूरबा विद्यालय और मॉडल स्कूलों में कॉन्ट्रैक्ट आधारित शिक्षकों को भी नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू की है।

इसके जरिए कस्तूरबा स्कूलों में करीब 400 शिक्षकों की नियुक्ति होगी और मॉडल विद्यालयों में लगभग 2000 शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारी है।

Share This Article