नई दिल्ली: रोहिणी जिले के रोहिणी कोर्ट में शुक्रवार सुबह कहासुनी के दौरान नगालैंड पुलिस के जवान ने गोली चला दी।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल प्रशांत विहार थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 8.45 बजे सूचना मिली कि रोहिणी कोर्ट के गेट संख्या-7 के पास गोली चली है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची।
सीसीटीवी में पूरा मामला कैद हुआ है
शुरूआती जांच में पता चला है कि वकील ने गेट पर चेकिंग के दौरान नगालैंड पुलिस के जवान के साथ कहासुनी की थी। इस बीच हाथापाई हुई और हथियार छीनने की कोशिश के बीच जवान ने जमीन पर गोली चलाई।
सीसीटीवी में पूरा मामला कैद हुआ है। नगालैंड पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये हैं।
जिन्होंने हथियार और खाली कारतूस जब्त कर लिया है। वहीं, वकील आरोप लगा रहे है कि चेकिंग को लेकर नगालैंड पुलिस के जवान ने कहासुनी की थी।