TVS CM Utkrisht Vidyalaya: रांची के जगन्नाथपुर स्थित TVS CM उत्कृष्ट विद्यालय (TVS CM Utkrisht Vidyalaya) की पूर्व प्रभारी प्राध्यापिका वाचा सरोंन तिग्गा को स्कूल में अनुशासनहीनता का दोषी पाते हुए उनके विरुद्ध शोकॉज जारी किया गया है।
अनुश्रवण दल के पदाधिकारी जब स्कूल में निरीक्षण करने गए, तब वाचा सरोंन तिग्गा स्कूल (Wacha Saron Tigga School) में अनुपस्थित पायी गयीं।
उनके द्वारा विभिन्न कारणों का उल्लेख करते हुए 15 दिन से अधिक का अवकाश लेने का मामला सामने आया है।
इसी स्कूल के सहायक शिक्षक इफ्तेखार आलम की प्रतिनियुक्ति रद्द करने का आदेश दिया गया है।
इ़फ्ते़खार आलम की प्रतिनियुक्ति SS+2 हाई स्कूल, ककरिया, लापुंग से TVS CM उत्कृष्ट विद्यालय, जगन्नाथपुर में की गयी थी।