रांची: शहर के कचहरी रोड स्थित अटल स्मृति वेंडर मार्केट (Atal Smriti Vendor Market) के 11 दुकानदारों को रांची नगर निगम ने Show-Cause Notice जारी किया है। निगम ने उन सभी से नोटिस मिलने के 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा है।
निगम की ओर से कहा गया है कि यदि दुकानदारों (Shoppers) का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, तो उनकी दुकान के आवंटन को रद्द कर दिया जायेगा।
मार्केट में पड़ोसी दुकान पर अतिक्रमण करते पकड़े गये थे
बता दें कि सामुदायिक संगठन के लोगों ने पिछले दिनों अटल स्मृति वेंडर मार्केट का औचक निरीक्षण (A Surprise Check) किया था।
इस दौरान ये सभी दुकानदार आवंटित स्थल पर दुकान लगाने के साथ-साथ पड़ोसी दुकान पर अतिक्रमण करते पकड़े गये थे, एकरारनामे के खिलाफ है। इसी कारण रांची नगर निगम ने इन सभी दुकानदारों को चिह्नित कर उन्हें Show-Cause Notice जारी किया है।