गिरिडीह में 15 स्कूलों के प्रधानाचार्य को कारण बताओ Notice

BEEO ने पत्र में लिखा है कि उपरोक्त विधालयों का चाइल्ड मेंडटरी फिल्ड डाटा कार्य असंतोषजनक है, जिसे 24 घंटे के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिये

News Desk
1 Min Read

गिरिडीह: डुमरी प्रखंड (Dumri Block) के शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जयकुमार तिवारी (Jaykumar Tiwari) ने शुक्रवार को वैसे स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को शो -कॉज किया है ,जिन स्कूलों में अभी तक E-Vidyavahini में चाइल्ड में डटरी फिल्ड पूर्ण नहीं किया गया है।

उन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को स्पष्टीकरण भेजा गया है उसमें PND जैन इसरी,अलबुराहन अकेडमी,विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल,गुरु कृपा पब्लिक स्कूल,बिनोद बिहारी मेमोरियल स्कूल,बिरसा विद्यालय,ग्रामीण जनता हाई स्कूल कुलगो,मदरसा नुरुल कुरान,ओसियन पब्लिक स्कूल,ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल,DVC जूनियर अकाडमी,MLM हाई स्कूल निमियाघाट,मानव विकास विद्या मंदिर, सरस्वती शिशु निकेतन,आरपी प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल गुलीडांडी शामिल है।

BEEO ने पत्र में लिखा है कि उपरोक्त विधालयों का चाइल्ड मेंडटरी फिल्ड डाटा कार्य असंतोषजनक है, जिसे 24 घंटे के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं।

Share This Article