दुमका: झारखंड सरकार (Government of Jharkhand) के शिक्षा सचिव के. रवि कुमार ने शनिवार को शहर के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया।
शिक्षा सचिव प्लस टू (Plus Two) नेशनल हाई स्कूल (National High School) एवं प्लस टू जिला स्कूल (Plus Two District School) का निरीक्षण किया।
नेशनल स्कूल में निरीक्षण के दौरान शिक्षा सचिव को काफी कमियां नजर आयी। उन्हें छात्रों के स्कूल आने का कोई समय नहीं दिखा। वहीं क्लास रूम (Class room) में भी काफी गंदगी थी।
स्कूल की व्यवस्था देख शिक्षा सचिव भड़क गए और विद्यालय के प्रिंसिपल (Principal) सुभाष चंद्र सिंह को शो कॉज़ (Show Cause) करने की बात कही।
स्मार्ट क्लास का भी लिया जायजा
शिक्षा सचिव ने क्लास रूम (Class room) का भी निरीक्षण किया। छात्रों के साथ बैठकर शिक्षकों के पढ़ाने के तौर-तरीकों को देखा। साथ ही हाल ही में शुरू किए गए स्मार्ट क्लास (Smart Class) का भी जायजा लिया।
निरीक्षण कर शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने विद्यालय (School) की व्यवस्था पर असंतोष जताते हुए कहा कि यहां अनुशासन की काफी कमी है।
उन्होंने इस पर कार्रवाई करते हुए विद्यालय के प्रिंसिपल (Principal) को शो कॉज़ करने की बात कही। उन्होंने कहा कि विद्यालय में शिक्षकों की कमी पूरा करने के लिए आवश्यक पहल की जा रही है।