… और इस प्रकार चर्चा के केंद्र में आ गई श्रद्धा कपूर की यह नई कार, 4.1 करोड़…

हालांकि एक्ट्रेस के गैराज में पहले से ही Audi Q7 , Mercedes Benz ml, Mercedes Benz GLA, BMW7 , Toyota Fortuner के साथ-साथ Maruti Suzuki Brezza और Swift जैसी गाड़ियां भी मौजूद हैं

News Aroma Media
3 Min Read

Shraddha Kapoor’s New Car: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने अपने एक्टिंग से सबको दीवाना बनाया है। एक बार फिर लोग इनके दीवाने हुए है।

लेकिन इस बार वजह उनकी एक्टिंग नही बल्कि उनकी नई कार लैम्बोर्गिनी हुराकैन टेक्निका (New Car Lamborghini Huracan Technica) सुपरकार है। जो कि रेड कलर में है और इसकी कीमत 4.1 करोड़ रुपए एक्स-शोरूम है।

हालांकि एक्ट्रेस के गैराज में पहले से ही Audi Q7 , Mercedes Benz ml, Mercedes Benz GLA, BMW7 , Toyota Fortuner के साथ-साथ Maruti Suzuki Brezza और Swift जैसी गाड़ियां भी मौजूद हैं।

… और इस प्रकार चर्चा के केंद्र में आ गई श्रद्धा कपूर की यह नई कार, 4.1 करोड़…-...And thus this new car of Shraddha Kapoor came in the center of discussion, worth Rs 4.1 crore...

लैम्बोर्गिनी हुराकैन टेक्निका सुपरकार के बारे में

इस कार की बात करें तो, कंपनी ने भारत में अपनी इस कार को अगस्त 2022 में लॉन्च किया था। लैम्बोर्गिनी ने हुराकैन टेक्निका सुपरकार (Huracan Tecnica Supercar) को हुराकैन EVO और हुराकैन STO के नीचे रखा है, जबकि इस कार की डिजाइन सियान हाइब्रिड हाइपरकार से ली गयी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

जिसे इसके फ्रंट और बैक में ब्लैक फिनिश्ड के रूप में देखा जा सकता है। इसके अलावा इसमें कार्बन फाइबर बोनेट, फिक्स्ड रियर Spoiler जिसके चलते Downforce 35% तक कम हो जाती है।

… और इस प्रकार चर्चा के केंद्र में आ गई श्रद्धा कपूर की यह नई कार, 4.1 करोड़…-...And thus this new car of Shraddha Kapoor came in the center of discussion, worth Rs 4.1 crore...

लेम्बोर्गिनी हुराकन टेक्निका का इंजन

इस Super Car में दिए गए इंजन की बात करें तो, इसमें 5.2-L, NA V10 इंजन मौजूद है जो 640 hp की अधिकतम पावर और 565 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। जिसे 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जो इसके पिछले पहियों पर पावर भेजता है।

लेम्बोर्गिनी (Lamborghini) अपनी इस स्पोर्ट कार के लिए दावा करती है कि, हुराकन टेक्निका केवल 3.2 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा और 9.1 सेकंड में 0-200 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है।

… और इस प्रकार चर्चा के केंद्र में आ गई श्रद्धा कपूर की यह नई कार, 4.1 करोड़…-...And thus this new car of Shraddha Kapoor came in the center of discussion, worth Rs 4.1 crore...

इस कार की टॉप स्पीड 325 किमी/घंटे तक की है। इस सुपरकार में स्टैंडर्ड के तौर पर रियर-व्हील स्टीयरिंग और कार्बन सिरेमिक ब्रेक (Rear-wheel steering and Carbon Ceramic Brakes) मौजूद हैं।

हुराकैन टेक्निका में LDVI (लेम्बोर्गिनी डिनमिका वेइकोलो इंटीग्रेटा) सिस्टम मौजूद है, जोकि डायनामिक तौर पर कार की मदद करता है और गाड़ी की कार्यप्रदाली पर नजर रख कर हर पहलू को व्यवस्थित और सिंक्रनाइज़ करने का काम करता है।

साथ ही रियल टाइम फ़ीड-फ़ॉरवर्ड प्री-कंट्रोल (Real Time Feed-Forward Pre-Control) अलग-अलग चीजों को integrated करने का काम करती है। ये कार आठ अलग-अलग कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply