श्रद्धा कपूर ने बताई शादी की डेट!

News Desk
2 Min Read

मुंबई: लव रंजन (Luv Ranjan) की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhuti Mai Makkar) में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) नजर आएंगी।

श्रद्धा कपूर वर्तमान में प्रचार में काफी व्यस्त हैं। हाल ही में, एक प्रमोशनल इवेंट (Promotional Event) के दौरान अभिनेत्री से उनकी शादी की योजना (Wedding Planning) के बारे में पूछा गया।

श्रद्धा ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, ‘क्या आपने सुना नहीं, मैं अगले महीने ही तो कर रही हूं? बिल्कुल होने वाली है; आपको निमंत्रण भेजूंगी।’

श्रद्धा कपूर ने बताई शादी की डेट!- Shraddha Kapoor told the date of marriage!

श्रद्धा ने यह नहीं बताया कि क्या सच और क्या झूठ

श्रद्धा से Film के बारे में एक झूठ और एक सच बोलने को भी कहा गया। उन्होंने कहा, ‘इस Film की Release से पहले ही इसका सीक्वल प्लान (Sequel Plan) कर लिया गया है, स्क्रिप्ट तैयार है।

- Advertisement -
sikkim-ad

श्रद्धा कपूर ने बताई शादी की डेट!- Shraddha Kapoor told the date of marriage!

इसकी Shooting शुरू होने वाली है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में बहुत झूठ और धोखा है। हालांकि श्रद्धा ने यहां यह नहीं बताया कि क्या सच है और क्या झूठ।

बता दें कि लव रंजन की फिल्म में बोनी कपूर और Dimple Kapadia भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। ‘तू झूठी मैं मक्कार’ लव Films के लव रंजन और अंकुर गर्ग ने निर्मित की है।

श्रद्धा कपूर ने बताई शादी की डेट!- Shraddha Kapoor told the date of marriage!

TAGGED:
Share This Article