श्रद्धा हत्याकांड : ‘वो मुझे ढूंढ निकालेगा और फिर मार देगा’, अदालत में चलाई गई ऑडियो क्लिप

यह पहली बार नहीं है जब उसने मुझे मारने की कोशिश की… जिस तरह से उसने मेरी गर्दन पकड़ी… मैं 30 सेकंड या उससे थोड़ा ज्यादा सांस नहीं ले पा रही थी। शुक्र है कि मैंने उसके बाल खींचकर (Hair Pulling) अपना बचाव कर लिया

News Desk
4 Min Read

नई दिल्ली: चर्चित श्रद्धा हत्याकांड मामले (Shraddha Murder Case) में सोमवार को पुलिस ने आरोपित आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Amin Poonawalla) के खिलाफ दलीलें पेश कीं।

इस दौरान श्रद्धा की Recording भी सुनाई गई, जिसमें वो कहती हुई सुनाई दे रही है कि, ‘वो मुझे ढूंढ निकालेगा और फिर मार देगा।’ इस दौरान Court में श्रद्धा के पिता विजय वालकर भी मौजूद थे।

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने आरोपी आफताब के खिलाफ कई सबूत पेश किए। साकेत कोर्ट (Saket Court) में पुलिस ने कहा कि इस मामले में घटनाओं की परिस्थितियों (Circumstances) को देखते हुए आफताब के अपराध के बारे में एक निष्कर्ष निकलता है कि आरोपी ने बेहद ही अच्छी तरह से सोच-समझ कर इस घटना को अंजाम दिया है।

श्रद्धा हत्याकांड : ‘वो मुझे ढूंढ निकालेगा और फिर मार देगा’, अदालत में चलाई गई ऑडियो क्लिप- Shraddha murder case: 'He will find me and then kill me', audio clip played in court

डॉक्टर से काउंसलिंग करा रही थी श्रद्धा वालकर

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कहा कि जांच के दौरान यह पता चला है कि Shraddha ने आरोप लगाया था कि Aftab उसको मारता था, गाली देता था। आफताब ने उसे मारने की कोशिश की थी और साथ ही उसको टुकड़ों में काटने की धमकी दी थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

दिल्ली पुलिस के वकील ने कहा कि श्रद्धा वालकर (Shraddha Walker) Feom Practo App के जरिये डॉक्टर से काउंसलिंग करा रही थी।

श्रद्धा हत्याकांड : ‘वो मुझे ढूंढ निकालेगा और फिर मार देगा’, अदालत में चलाई गई ऑडियो क्लिप- Shraddha murder case: 'He will find me and then kill me', audio clip played in court

अदालत के समक्ष चलाई गई ऑडियो क्लिप

इंडियन एक्सप्रेस (Indian Express) की रिपोर्ट के मुताबिक विशेष लोक अभियोजक (Special Public Prosecutor) अमित प्रसाद, जो राज्य की ओर से उपस्थित हुए, उन्हों साकेत जिला अदालत (Court) में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मनीषा खुराना कक्कड़ की अदालत के समक्ष वालकर की Audio Clip चलाई, क्योंकि उन्होंने तर्क दिया कि श्रद्धा और आफताब का Violent Relationship था।

बता दें कि आफताब ने पिछले साल 18 मई को एक डेटिंग ऐप पर एक व्यक्ति से कथित तौर पर मिलने को लेकर दोनों के बीच लड़ाई होने के बाद श्रद्धा की हत्या कर दी थी।

श्रद्धा हत्याकांड : ‘वो मुझे ढूंढ निकालेगा और फिर मार देगा’, अदालत में चलाई गई ऑडियो क्लिप- Shraddha murder case: 'He will find me and then kill me', audio clip played in court

काउंसलर के साथ दोनों ने एकसाथ बैठकर लिया था सेशन

पुलिस की जांच एक Online Counseling App की ऑडियो रिकॉर्डिंग (Audio Recording) पर निर्भर करती है, जिसमें आफताब और श्रद्धा ने अगस्त, 2021 में मनोवैज्ञानिकों (Psychologists) के साथ दो सेशन लिए थे।

ऐसे ही एक सत्र में, श्रद्धा Psychological से कहती हैं कि जब भी उनके बीच बहस होती है, “आफताब मौखिक रूप (Oral Form) से बहस में शामिल नहीं होता है, लेकिन उसे पीटना शुरू कर देता है”।

श्रद्धा हत्याकांड : ‘वो मुझे ढूंढ निकालेगा और फिर मार देगा’, अदालत में चलाई गई ऑडियो क्लिप- Shraddha murder case: 'He will find me and then kill me', audio clip played in court

आफताब ने कई बार की थी जान से मारने की कोशिश

साथ ही श्रद्धा ने कथित तौर पर यह भी कहा, “न केवल शारीरिक हिंसा (Physical Violence) बल्कि Aftab ने कई बार जान से मारने की कोशिश की। यह पहली बार नहीं है जब उसने मुझे मारने की कोशिश की।

मुझे नहीं पता कि कितने कई बार उसने मुझे मारने की कोशिश (Effort) की। यह पहली बार नहीं है जब उसने मुझे मारने की कोशिश की… जिस तरह से उसने मेरी गर्दन पकड़ी… मैं 30 सेकंड या उससे थोड़ा ज्यादा सांस नहीं ले पा रही थी। शुक्र है कि मैंने उसके बाल खींचकर (Hair Pulling) अपना बचाव कर लिया।”

Share This Article