श्री कृष्ण जन्मभूमि प्रकरण से जुड़े मामलों पर आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, हिंदू पक्ष…

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष एवं अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा एडवोकेट कमीशन नियुक्त करने संबंधी आदेश पर Supreme Court ने पिछली तिथि पर स्टे लगा दिया था।

News Aroma Media

Krishna Janmbhumi-Idgah Conflict  : आज यानी मंगलवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह प्रकरण से संबंधित वादों की सुनवाई के लिए कोर्ट तय करने संबंधी SLP और एडवोकेट कमीशन के स्टे आदेश पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई होगी।

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष एवं अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा एडवोकेट कमीशन नियुक्त करने संबंधी आदेश पर Supreme Court ने पिछली तिथि पर स्टे लगा दिया था।

हिंदू पक्ष से जवाब दाखिल करने को कहा था। आज हिंदू पक्ष द्वारा Supreme Court में सुनवाई के समय जवाब दाखिल किया जाएगा।

इसके अलावा ईदगाह पक्ष की ओर से Supreme Court में पूर्व में दाखिल विशेष याचिका में मांग है कि जन्मभूमि से जुड़े सभी केसों की सुनवाई जिला न्यायालय में हो, जबकि हाई कोर्ट ने इन सभी प्रकरणों को खुद ही सुनने का आदेश दिया है।

हाई कोर्ट के इसी आदेश के खिलाफ ईदगाह पक्ष सुप्रीम कोर्ट गया है। दोनों ही मामलों में आज सुनवाई होगी।