श्रीनगर : श्रीनगर के हरवन क्षेत्र में रविवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गए आतंकी की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के टाप कमांडर अबू खालिद के रूप में हुई है।
यह जानकारी कश्मीर के आइजीपी विजय कुमार ने दी है।
आइजीपी ने बताया कि अबू खालिद हरवन क्षेत्र में वर्ष 2016 से सक्रिय था। वह लश्कर-ए-तैयबा का टाप कमांडर था और कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
ज्ञातव्य है कि श्रीनगर के हरवन क्षेत्र में रविवार सुबह पुलिस को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर सेना, पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवानों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया।
इस दौरान आतंकियों ने जब सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देखा तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। इस पर मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के इस आतंकी को मार गिराया।