रामनवमी को लेकर जगह-जगह लगे महावीरी बैनर और झालर, श्रीराम नवयुवक संघ ने…

Central Desk

Latehar Ramnawami : श्रीरामनवमी पूजा (Shriramnavmi Puja) को लेकर शहर के बाइपास चौक अखाड़ा में श्रीराम नवयुवक संघ ने कुछ दिन पहले से ही तैयारी शुरू कर दी हैं।

बाइपास चौक के अलावा Railway Station Road, थाना चौक रोड, बाइपास रोड व मस्जिद रोड में महावीरी झालर लगाए गए हैं। इसके अलावा कई बड़े महावीरी बैनर आदि लगाए ग शए हैं।

संघ के अध्यक्ष शंभू प्रसाद व महामंत्री अनिकेत सिन्हा ने बताया कि इस आयोजन में स्थानीय लोगों को भरपूर सहयोग मिल रहा है।

रामनवमी तिथि को अपराह्न दो बजे बाइपास चौक में सम्मान समारोह (Felicitation Ceremony) आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा।

इसके बाद तीन बजे से बाइपास चौक अखाड़ा से महावीरी जुलूस निकलेगा। यहां से जुलूस निकल कर थाना चौक में मनोकामना सिद्ध महावीर मंदिर के मुख्य अखाड़ा के जुलूस में शामिल हो जाएगा।

नगर भ्रमण के बाद जुलूस में शामिल टीम बाजारटांड़ में शस्त्र चालन प्रतियोगिता (Weapons Competition) में शामिल होगी। आयोजन को सफल बनाने में संघ के सभी पदधारी व सदस्य जुटे हुए हैं।