खूंटी: विक्रम संवत (Vikram Samvat) 2080 चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा के मौके पर 22 मार्च से वासंतिक नवरात्र (Navratri) की शुरुआत होगी। उस दिन बाबा आम्रेश्वर धाम सहित कई मंदिरों में और घरों में कलश स्थापना के बाद चंदी पाठ शुरू होगा।
बाबा आम्रेश्वर धाम (Baba Amreshwar Dham) प्रबंध समिति के महामंत्री मनोज कुमार ने बताया कि बुधवार को दुर्गा मंदिर में प्रातः 8.44 के बाद दुर्गा मंदिर के पुजारी सच्चिदानंद शर्मा द्वारा कलश स्थापना एवं नवरात्रि पूजन प्रारंभ किया जाएगा ।
महाआरती का आयोजन किया जाएगा
उन्होंने बताया कि बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति द्वारा विक्रम संवत 2080 चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा हिंदू नववर्ष के शुभ अवसर पर बाबा मंदिर में विशेष श्रृंगार पूजन और महाआरती (Mahaarti) का आयोजन किया जाएगा।
इस पूजन एवं आरती में समिति के सदस्यों और जिला के उपायुक्त शशि रंजन (DC Shashi Ranjan) और पुलिस अधीक्षक अमन कुमार सपरिवार मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित रहेंगे।
पूजन एवं आरती के बाद भोग का वितरण किया जाएगा।