इंदर आर्या की आवाज पर ‘लेफ्ट-राइट’ करते दिखे श्वेता और नीरज

News Aroma Media
3 Min Read

मुंबई: एक्ट्रेस श्वेता महारा इन दिनों सफलता की बुलंदियों पर हैं। उन्होंने अब उत्तराखंडी सांग से धमाल मचाना शुरू कर दिया है। श्वेता का नया म्यूजिक वीडियो आया है, जिसके बोल ‘कभी लेफ्ट कभी राइट’ है।

इस सांग को उत्तराखंडी सिंगर इंदर आर्या ने अपनी मधुर आवाज में गाया है। इंदर की आवाज में वो कशिश है कि हर कोई उनकी ओर खींचा चला जाता है।

इस गीत को सुरेश जोशी और मशकबीन ने साथ मिलकर प्रस्तुत किया है। श्वेता के चाहने वाले उनका ये गाना मशकबीन स्टूडियो के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख व सुन सकते हैं।

इस सांग में दर्शकों को श्वेता का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला है। जिसमें गाने के ओपनिंग शॉट में ही श्वेता उनके फैंस को साड़ी पहने हुए व उत्तराखंडी गहनों से सजी हुई रैम्प वॉक करती हुईं नजर आएगी इसके बाद उनका वेस्टर्न लुक भी दर्शकों को घायल करने के लिए काफी है।

गीत में एक प्यारी सी लव स्टोरी को बड़े ही अनोखे अंदाज में पेश किया गया है। जिसमें पहली ही बार श्वेता को देखकर नीरज उनके दीवाने हो जाते हैं और कहते हैं कि ‘कभी लेफ्ट कभी राइट रुक जा रहा मैं अगल वलग।

- Advertisement -
sikkim-ad

मुझ लग रही है तू साहिबा बाकी दुनिया है अलग तू बन जाए मेरी प्रेमिका मैं कह रहा अभी’ सांग का म्यूजिक अशीम मंगोली ने युवा दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाया है।

जिसे सुनकर आपको लगेगा ही नहीं कि आप किसी अन्य भाषा मे सांग सुन रहे हैं।

कभी लेफ्ट कभी राइट के निर्माता कमल जोशी, फीचर अभिनेत्री श्वेता महारा और नीरज पांडेय निर्देशक रौनक राउत, कांसेप्ट श्वेता महारा, सिंगर इंदर आर्या, लिरिक्स दीपक पुल्स, म्यूजिक अशीम मंगोली, सांग रिकॉर्डिंग एसआरवी स्टूडियो हल्द्वानी सोनू, कोरियोग्राफर रौनक राउत, डीओपी वज़ीर आर्ट, मेकअप दीक्षा त्रिपाठी, एडिट र. निंजा, डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन वेद शर्मा एंड जीडीडी स्टूडियो टीम, लोकेशन इमेजिंग टाउन खेरा कलन का है।

बता दें कि श्वेता ने इससे पहले भोजपुरी, हिंदी, पंजाबी और हरियाणवी फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुकी हैं। वे इस समय भोजपुरी इंडस्ट्री में ही ज्यादा एक्टिव हैं। उनका परफॉर्म किया सांग रेलिया रे और सिलवटिया यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। इनमें से वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज ‘रेलिया रे’ को अब तक यूट्यूब पर 80 मिलियन और ‘सिलवटिया’ को 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके है।

Share This Article