नोएडा: सोशल मीडिया (Social Media) की दुनिया में इन दिनों एक Video तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक पुलिसकर्मी (Police Men) को स्थानीय लोग बुरी तरह से पीटते दिखाई दे रहे हैं।
Video दिल्ली से सटे नोएडा का बताया जा रहा है जिसमें पिटाई खाने वाला शख्स कोई आम इंसान नहीं बल्कि UP पुलिस का सदस्य है।
पिस्तौल छीनने का किया प्रयास
जानकारी के अनुसार ये पूरा Video नोएडा (Noida) के सेक्टर-49 का है। जहां स्थित एक चौराहे पर स्थानीय लोगों ने एक पुलिसकर्मी के साथ इस तरह से मारपीट की कि उसकी वर्दी तक का लिहाज नहीं किया गया।
Video में दिखाई देने वाले अफसर की इतनी भयावह तरीके से पिटाई की जा रही है कि उसकी वर्दी तक फट जाती है।
इतना ही नहीं ये भीड़ उसकी पिस्तौल (Pistol) तक छीनने का प्रयास करती है। सडक से गुजर रहे कुछ लोगों ने इस दौरान पुलिसकर्मी की किसी तरह जान बचाई। हालांकि इस दौरान का ये Video वायरल हो गया।
‘पुलिसवाले को मारो’
Video में ये भीड़ ‘पुलिसवाले को मारो’ कहते नजर आ रही है। लात-घूंसे चला रहा पुलिसकर्मी (Policeman) इस भीड़ के आगे टिक नहीं पाता है और उसकी वर्दी फाड़ दी जाती है।
आइए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला। दरअसल पुलिसकर्मी (Policeman) की पहचान बतौर सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार बताई जा रही है।
लापता किशोरी की तलाश में जा रहे थे उत्तराखंड
प्रदीप कुमार के अनुसार वह एक लापता किशोरी की तलाश में उत्तराखंड (Uttarakhand) जा रहे थे कि तभी रास्ते में उन्हें एक गाड़ी खड़ी दिखाई दी। जब उन्होंने गाड़ी हटाने के लिए कहा तो उन लोगों ने उनकी शिकायत कर दी।
पुलिस कर्मी का आरोप है कि ना केवल उनकी पिटाई की गई बल्कि उनकी पिस्तौल भी छीनने का प्रयास किया है। हालांकि उसे इस बीच बचा लिया गया फ़िलहाल ये Video Social Media पर वायरल हो रहा है।