पंचतत्व में विलीन हुए सिद्धार्थ शुक्ला, नम आंखों से दी गई आखिरी विदाई

News Aroma Media
3 Min Read

एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला Sidharth Shukla का अंतिम संस्कार लगभग खत्म हो चुका है। सिद्धार्थ पंच तत्वों में विलीन हो गए हैं। सिद्धार्थ की मां का हाल काफी बुरा है। वह बेटे के जाने से गम से पूरी तरह टूट गई हैं।

बिग बॉस 13 के विनर रह चुके जाने माने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का गुरूवार को 40 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

सिद्धनाज के नाम से फैंस के बीच मशहूर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के साथ ही हमेशा-हमेशा के लिए टूट चुकी है।

पंचतत्वों में विलीन हुए सिद्धार्थ शुक्ला

सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार आज ओशिवारा शमशान घाट में हुआ और उनके अंतिम दर्शन करने के लिए उनके चाहने वालों की भारी भीड़ देखने को मिली।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस बीच शहनाज गिल भी सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम दर्शन करने के लिए शमशान घाट पहुंची। सिद्धार्थ के आकस्मिक निधन से शहनाज गहरे सदमे में हैं और वह टूट सी गई हैं। इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है, शहनाज गिल बेसुध और बिखरी हुई सी लग रही हैं।

पंचतत्व में विलीन हुए सिद्धार्थ शुक्ला, नम आंखों से दी गई आखिरी विदाई

बालिका वधु धारावाहिक से मशहूर हुए सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की मुलाकात कलर्स टीवी के शो बिग बॉस 13 में हुई थी।

Bollywood Tadka

शो में दोनों के बीच नोकझोंक होती रहती थी लेकिन समय के साथ वे करीब आने लगे। दोनों की कमेस्ट्री फैंस के बीच काफी पसंद की जाती थी और फैंस ने इस जोड़ी को सिद्धनाज नाम दिया था।

शो के दौरान शहनाज ने सिद्धार्थ के लिए अपना प्यार कबूल किया लेकिन सिद्धार्थ उन्हें दोस्त ही बताते रहे। इसके बाद सिद्धार्थ और शहनाज म्यूजिक वीडियो ‘भुला दूंगाऔर सोना सोना में नजर आये, जिसके दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया।

इसके अलावा दोनों ने साथ में कई रियलिटी शो में भी शिरकत की थी। दोनों अक्सर एक दुसरे के वीडियोज सोशल मीडिया पर साझा करते थे। सिद्धार्थ और शहनाज़ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे फेमस लव बर्ड में से एक थे।

फैंस दोनों की शादी करते देखना चाहते थे, लेकिन सब कुछ अधूरा रह गया। सिद्धार्थ अब नहीं रहे और इस बात पर यकीन करना हर किसी के लिए अब भी मुश्किल हो रहा है।

ओशिवारा इलेक्ट्रिक शवदाह गृह में हुआ अंतिम संस्कार

ओशिवारा इलेक्ट्रिक शवदाह गृह में हुआ अंतिम संस्कार

सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार मुंबई के ओशिवारा इलेक्ट्रिक शवदाह गृह में हुआ। उनकी अंतिम संस्कार की प्रक्रिया ब्रह्मकुमारी रीति रिवाज के साथ निभाई गई।

परिवार के सदस्यों के अलावा कई दोस्त और टीवी जगत के सितारे उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए और नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।

Share This Article