मुंबई : बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला की वेब सीरीज “ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3” से जुड़ी कुछ फोटोज सामने आई हैं।
ऑल्ट बालाजी ने इस पॉपुलर वेब सीरीज के तीसरे सीजन की कुछ फोटोज को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।
इसमें सिद्धार्थ के साथ उनकी को-स्टार सोनिया राठी नजर आ रही हैं। एक फोटो में सिद्धार्थ, सोनिया को खाना सर्व करते दिखाई दे रहे हैं तो दूसरी तस्वीर में दोनों प्यार में डूबे हुए हैं।
एक और फोटो है, जिसमें वो बाइक राइड करते दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि “ब्रोकन बट ब्यूटीफुल” के पिछले दो सीजन में दो व्यक्तियों के बीच प्रेम कहानी को दिखाया गया है।
इनकी मुलाकात बहुत अचानक होती है, लेकिन जल्द ही दोनों एक-दूसरे के सपोर्ट सिस्टम बन जाते हैं। अब इस शो के तीसरे पार्ट में सिद्धार्थ शुक्ला और सोनिया राठी फ्रेश जोड़ी को दिखाया गया है।
इस शो का नया सीजन जल्द ही ऑल्ट बालाजी पर स्ट्रीम होगा। सिद्धार्थ शुक्ला ने भी इंस्टाग्राम पर इस वेब शो की कई फोटोज शेयर कर चुके हैं।
दरअसल सिद्धार्थ के फैंस उनकी लव लाइफ पर बहुत ध्यान देते हैं। हाल में एक्टर ने शहनाज के साथ एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह शहनाज की चम्पी करते नजर आ रहे थे।
इसका वीडियो सामने आते ही ट्विटर पर हैशटेग सिदनाजचंपी ट्रेंड होने लगा था। बता दें कि सिद्धार्थ ने कुछ दिनों पहले ही पंजाबी गायिका-अभिनेत्री और बिग बॉस 13 की पूर्व कंटेस्टेंट का बर्थडे सेलिब्रेट किया था।
शहनाज ने अपने जन्मदिन की पार्टी के पलों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था।
इस पोस्ट में सिद्धार्थ को शहनाज स्विमिंग पूल में फेंकते नजर आए थे।
इनके दो गाने भुला दूंगा और शोना शोना रिलीज हो चुके हैं, जबकि तीसरा जल्द ही आने वाला है।