नवजोत सिद्धू के ताजपोशी कार्यक्रम में जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, पांच लोगों की मौत

News Aroma Media
1 Min Read

मोगा: मोगा-अमृतसर मुख्य मार्ग पर गांव लोहारा के नजदीक शुक्रवार सुबह दो बसों की आमने-सामने हुई टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गयी।

इसमें एक बस से पंजाब कांग्रेस के नव नियुक्त अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के ताजपोशी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कार्यकर्ता जा रहे थे।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ले जा रही प्राइवेट बस के चालक ने सामने से आ रही सरकारी बस को तेज रफ्तार के साथ ओवरटेक करना चाहा लेकिन इसी दौरान दोनों बसों में आमने-सामने की टक्कर हो गई।

नवजोत सिद्धू के ताजपोशी कार्यक्रम में जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, पांच लोगों की मौत

इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें फरीदकोट के श्री गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल अस्पताल और मोगा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

बसों के दोनों ड्राइवरों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा तीन कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भी मौत हुई है।

हादसे को लेकर मुख्यमन्त्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गहरा अफसोस प्रकट किया है।

Share This Article