लातेहार : लातेहार (Latehar) के पोल्ट्री फॉर्म व्यवसायियों (Poultry Farm Traders) के लिए सुकून देने वाली खबर। यहां बर्ड फ्लू (Bird Flu) के खतरे का कोई संकेत नहीं दिखाई दे रहा है।
रांची और बोकारो (Ranchi and Bokaro) में केस मिलने के बाद यहां के पोल्ट्री फार्म से 180 सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट Negative आई है।
जिला पशुपालन पदाधिकारी देवनाथ कुमार चौरसिया ने बताया कि जिले में बर्ड फ्लू का खतरा टल गया है ,परंतु व्यवसायियों को सतर्कता बरतने की जरूरत है। उन्होंने पोल्ट्री फार्म के आसपास साफ सफाई रखने की बात कहीं।
इस तरह बरतनी है सावधानी
अधपके अंडे और Poultry Products के सेवन से बचें।
समय-समय पर अपने हाथों को साबुन-पानी से धोते रहें।
ऐसी जगहों पर जाने से बचें, जहां Bird Flu का प्रकोप है।
पक्षियों से दूर रहें ,स्वास्थ्य (Health) संबंधी कोई भी समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।