Boeing को चौथी तिमाही में 4.16 अरब डॉलर का घाटा

Central Desk
1 Min Read

शिकागो: विमान बनाने वाली कंपनी बोईंग को चौथी तिमाही में 4.16 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। कंपनी के सबसे अधिक बिकने वाले विमानों में से एक के उत्पादन की खामियों से उसकी वित्तीय स्थिति खराब हुई है।

विमान विनिर्माता कंपनी ने अपने 787 जेटलाइनर की आपूर्ति में देरी और विमानन कंपनियों को मुआवजे देने के लिए 3.5 अरब डॉलर की भरपाई की जिम्मेदारी ली है।

कई विमानन कंपनियां अभी भी विमानों की आपूर्ति का इंतजार कर रही है। कंपनी ने कहा कि 787 विमान के साथ समस्याओं से उत्पादन लागत में 2 अरब डॉलर का इजाफा होगा, जो पहले के अनुमान से दोगुना है।

गौरतलब है कि मई 2021 में नए 787 की आपूर्ति रोक दी गई थी। इस विमान के उत्पादन में खामियां पाई गई थीं। कंपनी अभी तक इस खामी को दूर नहीं कर पाई है।

Share This Article