सिख फॉर जस्टिस संगठन ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच कैंसिल कराने की दी धमकी, फिर…

Central Desk

India England Test Match: सिख फॉर जस्टिस संगठन (Sikh for Justice Organization) ने झारखंड की राजधानी रांची में भारत और इंग्लैंड के बीच 23 फरवरी से होने वाले Test Match से मैच कैंसिल करने और इंग्लैंड की टीम को वापस जाने की धमकी दी है।

इस संबंध में रांची के धुर्वा थाना में FIR दर्ज करवाई गई है। खालिस्तान समर्थक पन्नू ने माओवादियों से कहा कि आदिवासियों की जमीन पर क्रिकेट नहीं होने देना है।

इसके साथ ही उसने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टॉक को मैच नहीं खेलने देने की धमकी (Threat) दी है।

झारखंड और पंजाब में बवंडर पैदा करने की बात

धुर्वा थाना में दर्ज प्राथमिकी (FIR) में कहा गया है कि सिख फॉर जस्टिस संगठन के गुरूपबंत सिंह पन्नू जो फिलहाल अमेरिका में रहता है, उसने Youtube के माधयम से CPI (Maoist) से यह आह्वान किया है कि रांची में होने वाले टेस्ट मैच को कैंसिल कराने के लिए झारखंड और पंजाब में बवंडर पैदा किया जाए।