सिली विधानसभा क्षेत्र के हर गांव को मॉडल गांव बनाने का लक्ष्य, सुदेश महतो ने…

इसमें पतराहातू से दुलमीडीह 2.6 किमी तथा अडाल नवाडीह में विधायक निधि से वाचनालय भवन एवं दोवारू से कदमबेड़ा तक 2.20 किमी लंबी सड़क शामिल है

News Aroma Media
1 Min Read

सिल्ली/मुरी : आजसू प्रमुख और स्थानीय विधायक सुदेश महतो (Sudesh Mahato) ने सिल्ली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना (Chief Minister Village Road Scheme) के तहत दो सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

इसमें पतराहातू से दुलमीडीह 2.6 किमी तथा अडाल नवाडीह में विधायक निधि से वाचनालय भवन एवं दोवारू से कदमबेड़ा तक 2.20 किमी लंबी सड़क शामिल है।

गांव के विद्यालयों में होगी स्मार्ट क्लास की व्यवस्था

मौके पर सुदेश कुमार महतो (Sudesh Kumar Mahato) ने जनसभा को संबोधित किया। कहा कि सिल्ली विधानसभा के प्रत्येक गांव को मॉडल गांव के रूप में विकसित करना हमारा लक्ष्य है।

आने वाले दिनों में गांव के विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था (Smart Class Arrangement) की जाएगी, ताकि गांव के बच्चे उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त कर सकें। कार्यक्रम में जिप उपाध्यक्ष बीना देवी, जयपाल सिंह, गूंज परिवार के अध्यक्ष सुनील सिंह, संजय सिद्धार्थ समेत सैकड़ों ग्रामीण थे।

Share This Article