मेदिनीनगर: जिले में 21 किलो 300 ग्राम चांदी की बिस्किट और तीन किलो 90 ग्राम चांदी के आभूषण (Biscuits And Silver Jewelery) सोमवार को पुलिस ने बरामद किया है। मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि एक गुप्त सूचना मिली थी कि चांदी की बिस्किट और आभूषण की तस्करी (Silver Biscuits and Jewelery Smuggling) की जा रही है।
छोटे-बड़े बिस्किट तथा चांदी के आभूषण मिले
सूचना के आलोक में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ऋषभ गर्ग (Rishabh Garg) के नेतृत्व में गठित एक टीम ने NH 75 के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान एक कार को रोका गया और उसकी जांच की गई। जांच के दौरान कार की सीट के बीच में एक बड़ा सा पैकेट मिला। पैकेट को खोला गया, जिसमें चांदी के छोटे-बड़े बिस्किट तथा चांदी के आभूषण (Biscuits And Silver Jewelery) मिले। छोटे-बड़े बिस्किट 31 पीस थे और इनका कुल वजन 21 केजी 300 ग्राम एवं चांदी की पायल 36 पीस का कुल वजन 3 केजी 90 ग्राम था।
पुलिस ने कार को जब्त कर लिया
थाना प्रभारी के अनुसार इस कारोबार में शामिल दो इंटर स्टेट तस्करों (Inter State Smugglers) को गिरफ्तार किया गया है। इनमें बिहार के औरंगाबाद जिले का आशुतोष कुमार और उत्तर प्रदेश के वाराणसी का भोदू यादव का नाम शामिल है।
पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। पुलिस ने जो सामान बरामद किया है उसकी बाजार में कीमत करीब 17 लाख बतायी गयी है।