मंदिर से चोरी हुआ चांदी का मुकुट, आरोपी CCTV कैमरे में कैद

Central Desk

Koderma Silver crown stolen from temple: झुमरीतिलैया (Jhumritilaiya) थाना क्षेत्र के करमा स्थित श्री उमानाथ मंदिर में दिनदहाड़े चोरी हो गई। चोर मंदिर में स्थापित भगवान की प्रतिमा पर लगा चांदी का मुकुट चुरा ले गए।

इसे लेकर मंदिर के पुजारी त्रिलोकी पांडेय ने तिलैया (Tilaya) थाना में आवेदन दिया है। थाना को दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि प्रतिदिन की भांति वह बुधवार को मंदिर की पूजा अर्चना एवं आरती करने के पश्चात बगल में चाय की दुकान पर चाय पीने गए थे।

थोड़ी देर के बाद जब वह वापस लौटे तो मंदिर परिसर (Temple Complex) स्थित मुख्य मंदिर को छोड़कर अन्य भगवान की प्रतिमाओं का कांच टूटा हुआ था और प्रतिमाओं के चांदी का मुकुट चोरी कर लिया गया था। इसका अनुमानित कीमत लगभग 50 हजार रुपये है।

चोरी की जानकारी होने के बाद उन्होंने आसपास के लोगों एवं मंदिर कमेटी को मंदिर बुलाया और मामले की जानकारी दी।

उन्होंने मामले में उचित कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह पुलिस प्रशासन से किया है। वहीं दूसरी ओर चोर के मंदिर से निकलने के बाद उसकी गतिविधि CCTV कैमरे में कैद हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।