Simaria Sexually Exploited : सिमरिया (Simaria ) शीला ओपी पुलिस ने सोमवार को POCSO Act के आरोपी इचाक गांव निवासी दीपक साव शीला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामले में थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक एक नाबालिक युवती (Minor Girl) को बहला फुसलाकर सुरत ले गया था। जहां वह लगातार नाबालिक युवती का यौन शोषण (Sexual Exploitation) करता रहा। कुछ दिनों के बाद वह वापस लौटा और एक रिश्तेदार के घर छुपकर रह रहा था।
पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली पुलिस ने छापामारी कर उसे दबोच लिया।
गिरफ्तार युवक को थाना स्तर पर कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है। छापेमारी (Raid) टीम में ओपी पुलिस के अधिकारी और जवान शामिल थे।