सिमडेगा: सिमडेगा पुलिस ने 15 वर्षों से फरार चल रहे बदमाश शंकर घांसी उर्फ शंकर को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया।
लंबी अवधि के बाद आरोपित को पकड़ने में सफलता प्राप्त करने वाले पुलिस अधिकारियों और जवानों को एसपी डा. शम्स तब्रेज ने 100 रुपये इनाम देने की घोषणा की है।
बताया जाता है कि बीरू पोठियाटोली निवासी शंकर पर वर्ष 2006 में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
इसके बाद से ही आरोपित कानून की आंखों में धूल झोंक कर बच रहा था। केस से बचने के लिए इसने अपनी पूरी वेशभूषा बदल ली थी।
यह आम लोगों की तरह रह रहा था। सदर थाना प्रभारी दयानंद कुमार ने आरोपित को पकड़ने के लिए चारों तरफ लोगों को सक्रिय किया था।
सूचना मिलने के बाद सत्यापन के लिए इस पर करीब हफ्ते भर निगाह रखी गई। जब यह बात पूरी तरह पुख्ता हो गई कि आरोपित पहचान बदल कर रह रहा है। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया।