सिमडेगा: भाजपा विधायक दल के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी, भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अशोक बड़ाईक एवं रांची ग्रामीण भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रभुदयाल बड़ाईक ने आज देवकमल हॉस्पिटल जाकर मॉब लिंचिंग की शिकार झरियो देवी एवं उनके परिजन से मुलाकात की।
साथ ही हॉस्पिटल के संचालक एवं बर्न विशेषज्ञ डॉक्टर आनंद सिन्हा से बेहतर इलाज को लेकर चर्चा की।
मुलाकात के बाद बाबूलाल ने कहा कि 21वीं सदी में डायन बिसाही के नाम पर महिलाओं पर अत्याचार दुर्भाग्यपूर्ण है।
मुझे लगता है कि समाज में अशिक्षा और जागरूकता की कमी के कारण अक्सर ऐसी घटनाएं घटती है। ऐसी कुप्रथाओं और अंधविश्वास को रोकने के लिए सरकार के साथ समाज के प्रबुद्ध लोगों को भी आगे आना चाहिए।