सिमडेगा: झारखंड राज्य कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की बेसराजारा गांव में मॉब लिंचिंग में मारे गए संजू प्रधान के परिजनों से मिले.
उन्होंने संजू प्रधान के बड़े भाई से घटना की बारे में पूरी जानकारी ली.
तिर्की ने कहा कि भाजपा इस कांड को लेकर घटिया राजनीति कर रही है. भाजपा के पास राजनीति करने के लिए कोई मुद्दा नहीं है.
सीबीआई जांच की मांग पर पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार इसकी जांच कराने में सक्षम है. राज्य के मुख्यमंत्री ने इस घटना को लेकर संज्ञान लिया है और खुद निगरानी कर रहे हैं.
राज्य सरकार और कांग्रेस पार्टी मृतक के परिजन के साथ है. राज्य सरकार से जो संभव होगी उन्हें सरकारी मदद पहुंचाया जाएगा. कांग्रेस पार्टी की ओर से मृतक की पत्नी को 50 हजार सहायता प्रदान किया जा रहा है.
इस मौके पर मुख्य रूप से कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कौनगाड़ी, कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अनूप केसरी शम्मी आलम , रावल लकरा, रणधीर रंजन के अलावे अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे.