सिमडेगा में पानी भरे डेकची में डूबने से बच्चे की मौत

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

सिमडेगा: ओडगा थाना क्षेत्र के घासीटोली में आंगन में ही पानी से भरे डेकची में खेलने के दौरान डूबने से बच्चे की मौत (Kid Death) हो गयी।

गांव के फ़्रांसिस लुगून (Francis Lagoon) का तीन वर्षीय बच्चा शनिवार सुबह आंगन में रखे पानी भरे डेकची में खेल रहा था।

डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया

इस दौरान पानी भरे डेकची के नीचे बच्चे का सिर हो गया तथा पैर डेकची से बाहर निकल गया।

उसकी मां आनन-फानन में उसे राऊकेला अस्पताल (Raukela Hospital) ले गयी, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

Share This Article