सिमडेगा: बानो प्रखंड के महाबुआंग थाना क्षेत्र के गिरजा टोली में बहू ने चाकू से गला काट कर सास की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना के संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि घटना शुक्रवार देर शाम की है. उन्होंने बताया कि सास सुघनी समद और बहू एतवारी समद के बीच किसी बात पर कहासुनी हुई .
इसके बाद आवेश में आकर बहू एतवारी समद ने सास सुघनी समद का गला काटकर चाकू से हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच अक्सर लड़ाई झगड़ा होते रहता था
. इसी क्रम में बहू ने आवेश में आकर सास की चाकू से गला काट कर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि बहु शराब के नशे की हालत में थी.
पुलिस ने शनिवार को शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सिमडेगा भेज दिया.