सिमडेगा: DC अजय कुमार सिंह ने पाकरंटाड़ प्रखंड में बसतपुर पिकनिक स्पॉट का निरीक्षण किया। उन्होंने बसतपुर पिकनिक स्थल को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए कई पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किया निर्देश
उन्होंने बसतपुर में लाइट व्यवस्था सुनिश्चित कराने, व्यू प्वाइंट बनाने, पेयजल की समुचित व्यवस्था, पहुंच पथ में पुलिया निर्माण करने एवं शेड निर्माण का निर्देश दिए। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने शौचालय निर्माण कराने एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
इस मौके पर जिला नजारत उप समाहर्ता राजेंद्र प्रसाद सिंह, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल जयप्रकाश चौधरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी पाकरंटाड़ शक्ति कुंज, कार्यपालक दंडाधिकारी अमित कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित थे।