सिमडेगा: जलडेगा प्रखंड के परबा इलाके में मंगलवार अहले सुबह जंगली हाथियों का झुंडो को परबा पंचायत सचिवालय से गांव पार होते जंगल की ओर जाते हुए ग्रामीणों ने देखा।
इसी बीच जंगली हाथियों के झुंड ने कुटंगिया पंचायत के कुलाओडा निवासी बेंजामिन कंडुलना (38) को कुचल कर मार डाला।
बेंजामिन कंडुलना अपने गांव से टाटी की ओर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते पर जंगली हाथियों के झुंड से सामना हो गया ।
वह भाग नहीं पाया तथा जंगली हाथियों ने उसे अपनी चपेट में लेकर कुचल कर मार डाला। ग्रामीणों द्वारा सूचना दिये जाने के बाद वन विभाग बानो की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर तत्काल मृतक की पत्नी फुलमनी कंडुलना को दस हजार रुपए दिया।
उन्होंने कहा कि जल्द ही कागजी कार्रवाई उपरांत मुवावजे राशि का जल्द भुगतान कर दिया जाएगा।