बानो प्रखंड में लगातार घरों को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं हाथी, वन विभाग की ओर से नहीं हो रही कोई पहल

Central Desk
1 Min Read

Wild Elephants Wreaked Havoc : सिमडेगा के बानो प्रखंड में जंगली क्षेत्रों में हाथियों (Elephants) ने अपना कहर बरसाया हुआ है। हाथी लगातार घरों को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं और साथ ही घर में रखे अनाज को भी खा रहा है।

ग्रामीण जंगली हाथियों (Wild Elephants) के इस आतंक से काफी परेशान है। वन विभाग के द्वारा हाथी को खदड़ने के लिए कोई पहल नहीं किया जा रहा है।

सोमवार रात्रि कुसुम और केवेटांग में जंगली हाथी ने तीन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया और घर में रखे अनाज को भी खा गया।

केवेटांग गांव में आनंद मसीह गुड़िया के घर को व कुसुम गढ़ाटोली गांव में थोमस डांग व Charlis Dong के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया और घर में अनाज को खो गया।

घटना की जानकारी होने पर बिंतुका मुखिया और बड़काडुइल मुखिया ने घटना स्थल पहुंचकर क्षतिपूर्ति की जानकारी ली। वहीं वन विभाग (Forest department) की टीम ने भी प्रभावित गांव पहुंचकर क्षतिपूर्ति का आकलन करते हुए प्रतिवेदन सिमडेगा भेजा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article