सिमडेगा: कुरडेग प्रखण्ड में अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार और खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मंजर हुसैन ने गुरुवार को परकला में जायसवाल जनरल स्टोर में सभी खाद्य पदार्थों की जांच की, जिसमें भारी मात्रा में एक्सपायरी सामान बरामद किया गया। साथ ही प्रतिबंधित सामग्री भी बरामद हुई।
एसडीओ ने कहा कि खाद्य पदार्थ में एक्सपायरी सामानों को बेचना कानूनन जुर्म है। छापेमारी में मिली सभी सामानों को जब्त कर कार्रवाई की जाएगी।
कुरडेग में पहली बार एक्सपायरी सामान बरामद हुई है इसलिए चेतावनी देकर सिर्फ दुकान को सील किया जा रहा है।
जब्त सामानों की सूची बना कर उन पर जुर्माना लगाया जाएगा। एसडीओ के आदेश पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने दुकान को सील किया और सभी एक्सपायरी सामानों की सूची बनाकर सिमडेगा ले गए।
इस मौके पर कुरडेग थाना प्रभारी मुन्ना रमानी, एएसआई नंद किशोर झा सहित पुलिस के जवान शामिल थे।