सिमडेगा: ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के धवईपानी गांव में डाड़ी में डुबने से बच्ची की मौत (Girl Died Due to Drowning) हो गई। बता दें कि बच्ची चापाकल में नहाने गई थी। उसी दौरान उसकी मौत (Death) हो गई।
नहाने गई थी बच्ची
धवईपानी गांव निवासी अनानियुस टेटे के सात वर्षीय बेटी रीतू टेटे की डाड़ी में डुबने के कारण मौत हो गई। रीतू टेटे के पिता ने बताया कि उसने अपनी बेटी को नहाने के लिए घर के पास स्थित चापाकल भेजा था।
स्कूल का समय होने पर बेटी के घर नहीं पहुंचने पर परिजन उसे खोजने के लिए निकले। काफी खोजबीन करने के बाद बच्ची का कहीं पता नहीं चला तो परिजन खोजते हुए डॉढ़ी पहुंचे।
मर चुकी थी बच्ची
रीतू का शव डाड़ी से जब निकाला गया तबतक काफी देर हो चुकी थी। सूचना के आलोक में पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर शव का पंचनाम तैयार करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल (Simdega Sadar Hospital) भेज दिया।