सिमडेगा: बांसजोर थाना इलाके के टेंगरा टुकु गांव में जंगली हाथी (Wild Elephant) ने एक लड़की को कुचलकर मार डाला। घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
ग्रामीणों का कहना है कि रविवार देर रात जंगली हाथी बांसजोर थाना इलाके के टेंगरा टुकु गांव पहुंचा। गांव में एडमन जोजो (Admon Jojo) के घर को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।
घर को छतिग्रस्त करने के बाद Admon Jojo की बेटी कुलवंती जोजो को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। परिवार के अन्य लोगों ने किसी प्रकार भाग कर अपनी जान बचाई।
पुलिस को शव नहीं उठाने दे रहे हैं ग्रामीण
घटना की सूचना मिलने के बाद झारखंड के पूर्व मंत्री एनोस एक्का, झारखंड पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष संदेश एक्का ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंचकर एनोस एक्का ने उपायुक्त अजय कुमार सिंह (Ajay Kumar Singh) से बात की।
घटनास्थल पर ग्रामीण वन विभाग (Forest department) को बुलाने पर अड़े हुए हैं। वहीं घटनास्थल पर मौजूद बांसजोर पुलिस को ग्रामीण शव नहीं उठाने दे रहे हैं। पूर्व मंत्री एनोस एक्का का कहना है कि वन विभाग घटनास्थल पर पहुंचे।मृतक के परिवार को 25000 मुआवजा राशि दे। इसके बाद ही शव को उठाने दिया जाएगा।
इधर घटना की सूचना मिलने के बाद भी वन विभाग की टीम अभी तक घटनास्थल पर नहीं पहुंची है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश ह। ग्रामीणों का कहना है जब तक मुआवजा राशि नहीं मिलती तब तक शव को उठाने नहीं दिया जाएगा।