सिमडेगा: कोलेबिरा गहरा नाला के समीप हाईवा पेड़ से टकरा गई। घटना में हाईवा चालक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार कोलेबिरा सिमडेगा मुख्य पथ एनएच-143 पर गहरा नाला के समीप गुरुवार को नई हाईवा दूसरे वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में सड़क के किनारे एक पेड़ को जोरदार ठोकर मार दी।
इस घटना में हाईवा चालक की मौत हो गई। वही हाईवा के पेड़ से टकराने के कारण पेड़ का बड़ी डाल टूटकर सड़क में आ गिरा।
इसके कारण एनएच 143 कुछ देर के लिए जाम हो गई। समाचार लिखे जाने तक हाईवा चालक की पहचान नहीं हो पाई थी।