Simdega Holi : रविवार की रात को होलिका दहन (Holika Dahan) है। एक दिन गैप के बाद मंगलवार को रंगों का त्योहार होली की होगी बाहर। इस बीच सिमडेगा (Simdega ) में होली का बाजार सज गया है।
दुकानों में रासायनिक रंगों और गुलालों की जगह अधिकतर जगह हर्बल रंग (Herbal Color) दिख रहे हैं और लोग इन्हीं रंगों को पसंद कर रहे हैं।
शनिवार को कोलेबिरा बाजार में शनिवार को गुलाल एवं पिचकारी, मिठाई, खाद्य सामग्री की स्टॉलों पर जमकर खरीदारी हुई।
जैसा कि हम सब जानते हैं, होली पर घरों में कई तरह के व्यंजन पकवान बनेंगे। सबसे अधिक भीड़ कपड़े, रंग-पिचकारी के साथ मिठाई की दुकानों पर देखने को मिली।