सिमडेगा जंगल में छुपाकर रखा अवैध लकड़ी जब्‍त, दो गिरफ्तार

बता दें कि फिलिप डांग एवं सबनियुस डांग जंगल से सखुआ लकड़ी की बल्‍ली काटकर जंगल में छुपा कर रखते थे। और मौका पाते ही लकड़ियों को बेच देते थे

News Aroma Media
1 Min Read

Simdega Two Arrested: वन विभाग ने बांकी पतराटोली जंगल में छुपाए हुए अवैध सखुआ लकड़ी (Illegal Sakha Wood) बरामद किए। इसी के साथ ग्राम निवासी फिलिप डांग और सबनियुस डांग को गिरफ्तार किया।

लकड़ी का 43 पीस बल्ली जब्त

बता दें कि फिलिप डांग एवं सबनियुस डांग जंगल से सखुआ लकड़ी की बल्‍ली काटकर जंगल में छुपा कर रखते थे। और मौका पाते ही लकड़ियों को बेच देते थे। इसकी सुचना वन विभाग को मिली।

इसके बाद टीम गठित कर विभाग द्वारा छापामारी अभियान (Raid Operation) चलाया गया। अभियान में जंगल में छुपा कर रखे गए सखुआ लकड़ी का 43 पीस बल्ली जब्त किया गया।

टीम में प्रभारी वनपाल विवेक कुमार, वनरक्षी लखीन्द्र कुमार सिंह, वन समिति अध्यक्ष परशुराम सिंह, सूलेमान डांग, धनेश्वर सिंह, सुगड़ डांग आदि शामिल थे।

Share This Article